व्यक्तिगत अनुदान बंद कर सामूहिक विवाह कराने की सरकार की पहल। नगर निगम जिला पंचायत व जिला प्रशासन के सहयोग से होगा सामूहिक विवाह। इसका खर्च सरकार उठाएगी। विधवा महिलाओं को भी मिलेगा योजना का लाभ।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ; मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवती और युवक को अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत अब विधवा की पुत्री के साथ ही यदि विधवा दूसरा विवाह करना चाहती है तो उसे भी सामूहिक शादी अनुदान की राशि मिलेगी। लखनऊ के सभी विकासखंडों, नगर पंचायतों व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना या शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर को अनुदान दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर अगले महीने की 25 तारीख को सामूहिक विवाह का प्रस्ताव है।
ये लगेंगे दस्तावेजआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवेदक का पहचान पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, मोबाइल फोन नंबर, आवेदक की शादी का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो