सीतापुर में टीजीटी की परीक्षा में पकड़े गए मुन्नाभाई ने खोले कई राज, जानिए कैसे खुला मामला

यूपी टीजीटी परीक्षा-2021 में सीतापुर में परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज में रविवार सुबह की पाली में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते मुन्नाभाई दबोचा गया है। केंद्र प्रभारी ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस के सुपुर्द किया है।

 

सीतापुर, यूपी टीजीटी परीक्षा-2021 में सीतापुर में परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज में रविवार सुबह की पाली में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते मुन्नाभाई दबोचा गया है। केंद्र प्रभारी ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस के सुपुर्द किया है। पकड़ा गया मुन्नाभाई धर्मेंद्र कुमार पुत्र हरिपाल सिंह बिजनौर जिले के थाना कोतवाली नगर के पृथ्वीपुर का रहने वाला है। यह कमलापुर थाने के दरियापुर के अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार पुत्र राजा बख्श सिंह के स्थान पर टीजीटी परीक्षा-2021 विषय गणित के लिए परीक्षा दे रहा था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में धर्मंद्र ने बताया है कि वह लखनऊ में लेखराज मार्केट संजय गांधी पुरम में किराए से रहता है। वहीं, न्यू-वे कोचिंग में बच्चों को तैयारी करता है।

कोचिंग में ही उसे जितेंद्र नाम का व्यक्ति अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार का प्रवेश पत्र देकर उसके स्थान पर परीक्षा देने को कहा था। उपेंद्र के बदले परीक्षा देने में उसे 30 हजार रुपये मिलने की बात भी तय हुई थी। जितेंद्र व उसका एक अन्य साथी धर्मेंद्र को रविवार सुबह कार से परीक्षा केंद्र जीआइसी लाया था। धर्मेंद्र का फोन भी जितेंद्र के साथी के पास है। जितेंद्र के बारे में धर्मेंद्र पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दे पाया है। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र लखनऊ में मुंशी पुलिया के पास का रहने वाला है। धर्मेंद्र ने न्यू-वे कोचिंग के संचालक का नाम चंद्र शेखर द्विवेदी निवासी इंदिरानगर रवींद्र पल्ली नीलगिरि के पास बताया है।

बीटेक पास है मुन्नाभाई धर्मेंद्रः धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह तीन भाइयों में छोटा है। उसके पिता हरिपाल सिंह गांव पर रहकर खेती करते हैं। धर्मेंद्र ने बताया, उसने कानपुर से बीटेक कर रखा है। नौकरी नहीं मिली तो घर-परिवार के खर्चे पूरा करने को वह लखनऊ में ही किराए से रहकर लेखराज मार्केट में न्यू-वे कोचिंग में पढ़ाने लगा था।

इस तरह पकड़ में आया मुन्नाभाईः अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार के प्रवेश पत्र अनुक्रमांक 0906047784 पर अंकित फोटो एवं परीक्षा दे रहे व्यक्ति (धर्मेंद्र कुमार) के आधार कार्ड पर अंकित फोटो मिलान पर भिन्नता मिलने पर कक्ष निरीक्षकों ने इसे धर लिया। मुन्नाभाई बना धर्मेंद्र जीआइसी में कक्ष संख्या-36 में परीक्षा दे रहा था। यहां बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कालेज हरगांव के सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र राजपूत व बेसिक शिक्षा की सहायक अध्यापक रोशनी जायसवाल ड्यूटी पर थीं। इन्हें परीक्षा दे रहा व्यक्ति फर्जी अभ्यर्थी होने का भरोसा होने पर इन लोगों ने सचल दल को खबर की। सचल दल की पूछताछ में मुन्नाभाई प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाया। केंद्र व्यवस्थापक जीआइसी प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र सिंह ने टीजीटी परीक्षा-2021 विषय गणित के लिए चयन बोर्ड की वेबसाइट पर मिलान किया तो प्रवेश पत्र एवं फोटो और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर सब में भिन्नता मिली। परीक्षा देने वाला व्यक्ति फर्जी अभ्यर्थी होने की पुष्टि पर केंद्र व्यवस्थापक ने धर्मेंद्र को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

अन्य अभियुक्तों की भी हो रही तलाशः शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया, टीजीटी परीक्षा में शामिल एक व्यक्ति परीक्षा देते पकड़ा गया है। इससे पूछताछ हो रही है। इससे जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से तहरीर मिली है। मुकदमा लिखा जा रहा है।

अयोध्या में भी पांच हिरासत मेंः एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की टीजीटी परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई को दबोच लिया गया। यहां कमलेश कुमार, लवकुश के नाम पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के लिए लवकुश पंजीकृत था। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान आशंका होने पर कमलेश से कड़ाई से पूछताछ हुई तो मामला उजागार हुआ। कमलेश कुमार ने बताया कि वह लवकुश के नाम पर परीक्षा दे रहा है। पकड़ा गया शख्स रुदौली के ऐहार का निवासी है।

प्रधानाचार्य ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया। कमलेश के पास लवकुश का फर्जी आधार व पहचान पत्र बरामद हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्ष संख्या एक में कमलेश दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार केंद्र पर पहुंचे और जानकारी ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाईयों सहित पांच को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए मुन्ना भाई प्रयागराज, भदोही व अयोध्या के रुदौली निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *