आंधी और बारिश के समय एक ट्रक सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर सरसौली के समीप सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में जा घुसी। कार में सवार 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
सीतापुर । तेज रफ्तार स्कार्पियो सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार पीलीभीत जिले के निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। हादसा हाईवे पर सरसौली और मनिकापुर चौराहे के बीच हुआ।
सोमवार की दोपहर तेज आंधी और बारिश के समय एक ट्रक सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर सरसौली के समीप सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में सुखबीर पुत्र लोकई निवासी पिपरिया-पूरनपुर पीलीभीत की मौके पर ही मौत हो। कार में सवार में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया। सात घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है
हादसे में यह लोग हुए घायल : हादसे में पीलीभीत के थाना माधव टांडा के सुरदासपुर निवासी मनोज पुत्र ओमकार, हलीलनगर के तेजराम पुत्र छेदालाल, राजेश पुत्र राहुल निवासी खुशीनगर, सोनपाल पुत्र रामकिशोर पिपरिया-दुलाई पूरनपुर पीलीभीत, क्रांति पुत्री सोनपाल, मुस्कान पत्नी धर्मेंद्र, धीरेंद्र पुत्र उमाचरन, विवेक कुमार पुत्र फूलचंद, बलजिंदर व सुग्रीव घायल हुए। धर्मेंद्र, सुग्रीव, तेजराम, व राजेश को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
बिहार से शादी कर वापस आ रहे थे कार सवार : सीएचसी में उपचार करा रहे घायलों ने बताया कि कलीनगर-पीलीभीत के धर्मेंद्र की शादी चकिया देवीपुरा बिहार की मुस्कान के साथ हुई है। दूल्हा-दुल्हन के साथ वह सभी बिहार से वापस घर पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। कार, खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में दूल्हा धर्मेंद्र व दुल्हन मुस्कान भी घायल हो गई। उधर, हादसे की सूचना मिली तो एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।