बरात क्षेत्र के बहुबनी गांव में राम बिलास के यहां आ रही थी। राम बिलास की बेटी का विवाह था। देर रात आई बरात में शामिल बोलेरो चालक रास्ता भटक कर जल्लापुर चौराहे की तरफ पहुंच गया था।
सीतापुर, पिसावां थाना क्षेत्र में सोमवार रात बारात में आ रही बोलेरो को ट्रक ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित बोलेरो कुछ दूर जाकर खाई में पलट गई और उसमें आग लग गई। आग में बोलेरो धू-धू कर जल गई। हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फट गया है। इस हादसे में बोलेरो सवार युवक की मौत हो गई। इस बोलोरो पर पांच लोग सवार थे। इसमें हरदोई जिले के थाना पाली के किलकिली गांव निवासी मुंशी, श्यामपाल, वेद प्रकाश, आशाराम व चालक सवार थे। इन सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 48 वर्षीय मुंशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्याम पाल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने श्यामपाल को ट्रामा सेटर लखनऊ रेफर किया है। अन्य घायलों में वेद प्रकाश व आशा राम को प्रारंभिक उपचार के बाद सीएचसी डाक्टरों ने उनकी रात में ही छुट्टी कर दी थी। चालक के हाथ में चोट थी, पर वह मौका देखकर भाग गया। घटनास्थल के पास ट्रक खड़ा है, पर चालक हादसे के तुरंत बाद भाग निकला था।
बहुबनी गांव में आई थी बारात : बताया जा रहा है कि बरात क्षेत्र के बहुबनी गांव में राम बिलास के यहां आ रही थी। राम बिलास की बेटी का विवाह था। देर रात आई बरात में शामिल बोलेरो चालक रास्ता भटक कर जल्लापुर चौराहे की तरफ पहुंच गया था। हालांकि अन्य बराती समय रहते बहुबनी गांव पहुंच गए थे। उधर, बोलेरो चालक रास्ते में अमानुल्लापुर गांव के पास रात के करीब एक बजे के दौरान सामने से आ रही ट्रक से टकरा गया। बोलेरो की ट्रक के डीजल टैंक की साइड से टक्कर हुई। इससे ट्रक का डीजल टैंक फट गया और बोलेरो सड़क किनारे खाई मे जा कर पलट गई।
मददगार साबित हुई पीआरवी : घायलों में किसी ने यूपी डायल-112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित किया और उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया था। उधर, थाना प्रभारी कुवंर बहादुर सिंह ने बताया, मृतक मुंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक को कुछ दूरी पर छोड़कर चालक भाग गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
वर-वधु पक्ष ने नहीं ली खोज-खबर : जिला अस्पताल रेफर किए गए घायल श्यामलाल के साथ ही वेद प्रकाश व आशाराम एंबुलेंस पर गए थे। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर परिवार या बरातियों में से कोई भी व्यक्ति मंगलवार को दिन चढ़ने तक मौके पर नहीं आया था। इन लोगों की बरातियों ने कोई खोज खबर नहीं ली है।