सीतापुर में युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, मतदान के दौरान हुआ व‍िवाद बना कारण,

मृतक चकदहा पोलिंग बूथ पर मतदान अभिकर्ता था। दोपहर में पोलिंग पार्टियों के बीच बार-बार बघइया निवासी जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश प्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू हस्पक्षेप कर रहे थे। विरोध करने पर इन्होंने उसे बूथ से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

 

सीतापुर,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार मतदान कराकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के बाद घर लौट रहे बाइक सवार युवक को रास्ते में रोककर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह भारी संख्या में आकर थाने को घेर लिया है। थानाध्यक्ष निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देकर ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में युवक के साथ बाइक पर सवार अन्य दो लोग भी घायल हुए हैं। घटना गुरुवार रात के 11.20 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में नटनिया बरियारपुर के अनिल कुमार ने सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार समेत नौ लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा लिखाया है।

मामला थानगांव थाना क्षेत्र के बघइया गांव का बताया जा रहा है। चकदहा गांव में पोल समाप्त होने के बाद विकास वर्मा उर्फ गोलू पुत्र परसादी बाइक से अपने घर नटनिया बरियारपुर लौट रहा था। चकदहा-बरियारपुर गांव के बीच रास्ते पर बघइया गांव में जैसे ही विकास वर्मा बाइक से पहुंचा कि उस पर किसी ने गुम्मा चला दिया तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक के गिरते ही दौड़कर आए हमलावर लाठी-डंडों से उस पर जुट गए। बाइक पर रमेश चंद्र वर्मा व रामचंद्र वर्मा भी सवार थे। बीच बचाव में रमेश व रामचंद्र भी घायल हुए। इसी बीच यूपी डायल-112 पुलिस आ गई। तीनों घायलों को सरकारी वाहन से रेउसा सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने विकास वर्मा उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक उपचार के बाद रमेश व रामचंद्र घर चले आए। शुक्रवार सुबह होते ही भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं-पुरुषों ने थाना घेर लिया। साथ में घायल रमेश व रामचंद्र वर्मा भी थे। नौ बजे तक हंगामे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की नाराजगी देख अनिल की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध विकास वर्मा उर्फ गोलू की हत्या के आरोप में मुकदमा लिखा है।

पुलिस को बताई वारदात…

अनिल कुमार ने पुलिस को बताया है वह चकदहा पोलिंग बूथ पर मतदान अभिकर्ता था। दोपहर में पोलिंग पार्टियों के बीच बार-बार बघइया निवासी जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश प्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू हस्पक्षेप कर रहे थे। विरोध करने पर इन्होंने उसे बूथ से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर जब मतदान समाप्त हुआ, पोलिंग पार्टी चली गईं तो घर जाने से पहले रास्ते में अनहोनी न हो, इसकी आशंका में उसने यूपी डायल-112 को फोन किया था। पुलिस का कुछ देर इंतजार के बाद वह अपनी बाइक से और दूसरी बाइक पर विकास वर्मा उर्फ गोलू, रामचंद्र वर्मा, रमेश वर्मा पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। रास्ते में बघइया गांव में सुरेश प्रकाश मिश्र व उनके समर्थकों ने उन लोगों पर हमला बोल दिया। इसमें बाइक सवार अनिल कुमार तो किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला, पर विकास वर्मा उर्फ गोलू को किसी ने गुम्मा मार दिया। उसकी बाइक गिर गई थी। इसके बाद हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया था।

ये लोग हुए हैं नामजद

बघइया निवासी सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशी सुरेश प्रकाश मिश्र उर्फ पप्पू, बृजेश, रमेश, सोनू, संदीप, जग्गू, बद्री विशाल, रिंकू व बरियारपुर के बाबूराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *