सीतापुर में शुरू हुआ मतदान, पांडाल में लगी मतदाताओं की लाइन,

कसमंडा रेउसा बिसवां पिसावां व सिधौली ब्लाक की नौ ग्राम सभाओं के प्रधान पद का चुनाव उमीदवारों के निधन के चलते स्थगित हो गया था। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मतदान कराया जा रहा है।

 

सीतापुर, जिले को नौ ग्राम सभाओं के प्रधान पद के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद होने लगी। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। मतदाता सुबह 6:30 बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गए। मतदान शुरू होते ही लाइन बना ली। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पांच-दस मिनट विलंब से शुरू हो सकी। नौ ग्राम सभाओं से 61 उम्मीदवार मैदान में हैं और 24300 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान कराने की जिम्मेदारी 204 कार्मिक संभाल रहे हैं। बता दें कि कसमंडा, रेउसा, बिसवां, पिसावां व सिधौली ब्लाक की नौ ग्राम सभाओं के प्रधान पद का चुनाव उमीदवारों के निधन के चलते स्थगित हो गया था। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार को मतदान कराया जा रहा है।

इन पंचायतों में हो रहा है मतदान: कसमंडा ब्लाक की पूरनपुर व भांडिया ग्राम सभा मे प्रधान पद के लिए वोट डाले जाएंगे। सिधौली ब्लाक की बाड़ी, उनई व छावन, बिसवां ब्लाक की कालूपुर व पिसावां ब्लाक की बीहट गौर में भी प्रधान पद के लिए मतदान होगा। वहीं रेउसा ब्लाक की नकहा-कनोरा व भौली में मतदान कराया जाएगा। इन पंचायतों के प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया उम्मीदवारों के निधन के चलते रोक दी गई थी।

नकहा-कनोरा में पांडाल में बनाया गया है मतदान केंद्र: रेउसा विकास खंड की ग्राम सभा नकहा-कनोरा में मतदान केंद्र टेंट लगाकर तैयार किया गया है। पांडाल में अलग-अलग बूथ बनाए गए है। मतदाता अपने अपने बूथ की लाइन में लगकर वोट डाल रहे है। मतदान में कोई व्यवधान न हो, शांति व्यवस्था बनी रहे, पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *