मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम की जान सूर्यकुमार यादव टीम के लिए लगातार रन तो बना रहे हैं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम बल्लेबाजी की जान सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान की खूब प्रशंसा की है। इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन मुंबई के लिए सबसे खराब रहा है। टीम 6 मैच खेले चुकी है लेकिन अभी भी उसकी जीत का खाता नहीं खुला है। अब प्लेआफ में पहुंचने की उनकी उम्मीद न के बराबर है। सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत के कुछ मैच मुंबई के लिए नहीं खेले थे लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है वो हर मैच में रन तो बना रहे हैं लेकिन ये रन उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं है।
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वापसी की थी और अर्धशतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 37 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। पंजाब के खिलाफ तीसरे मैच में भी उनका बल्ला चला। उस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। लखनऊ के खिलाफ आखिरी मैच में भी उन्होंने 37 रन की पारी खेली थी।
इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा है कि कभी भी कुछ हो एक फोन कर लेना। वे बहुत सिंपल आदमी हैं। जब मैंने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था तो वो मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। तब से लेकर आज तक वे जिस तरह से खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेट करते हैं उसमें कोई बदलाव नहीं आया है।
रोहित शर्मा ने हमेशा मेरा साथ दिया है। उन्होंने हमेशा मुझे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है। वे हमेशा कहते हैं कि जब भी स्कोर करो अगले गेम में फिर से इसे दोहराओ। ऐसा बार-बार करो और सेलेक्शन के लिए बार-बार दरवाजा खटखटाओ, यदि दरवाजा नहीं खुलता है तोड़ दो।