दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा ने बुधवार शाम को पर्यटन दरों की नई सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक अब पहले की अपेक्षा सस्ती दरों पर सैलानी दुधवा की सैर कर सकेंगे।
लखीमपुर खीरी ; दुधवा टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार सैलानियों के लिए खुशखबर है। जंगल सफारी की सैर सस्ती हो गई है। दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुल्क और सफारी की दरों में कमी की गई है। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा ने बुधवार शाम को पर्यटन दरों की नई सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक अब पहले की अपेक्षा सस्ती दरों पर सैलानी दुधवा की सैर कर सकेंगे। जंगल सफारी की दरों में कटौती होने से इस बार सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
प्रवेश शुल्क