यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा के महाजनसपंर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र को 414 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सोनभद्र अब सोने का बनने जा रहा है।
सोनभद्र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह सोनभद्र में पार्टी की ओर से महाजनसपंर्क अभियान की शुरुआत करने के साथ ही 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।डायट परिसर उरमौरा में मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि ‘नौ साल केंद्र सरकार के पूरा होने के अवसर आपके सामने उपस्थित हैं।’ इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज सोनभद्र नाम के अनुसार सोने का बनने जा रहा है। आज वनाधिकार के तहत लाभार्थियों को पट्टा देने के लिए आया हूं।
देश में आज मेडिकल कालेज, महाविद्यालय, इंटर कालेज, सड़क का विकास, रोजगार के साथ ही हर गरीब को शासन की सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। आज हर व्यापारी सुकून से कारोबार कर था है। प्रदेश में अब अपराधियों का स्थान जेल है। इस दौरान सूर्यप्रताप शाही, रवींद्र जायसवाल, संजीव गोंड, पकौड़ी लाल कोल, राधिका पटेल, विनीत सिंह सहित कई भाजपा नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।