सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जान लीजिए ताजा रेट,

शुक्रवार को सोना महंगा हो गया जबकि चांदी सस्ती हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1798 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की तेजी के साथ 74.15 रुपये पर खुला

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। शुक्रवार को सोना महंगा हो गया जबकि, चांदी सस्ती हो गई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 99 रुपये की तेजी के साथ 46,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ थी। हालांकि चांदी 32 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 61,667 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 61,699 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,798 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘शुक्रवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,798 डॉलर प्रति औंस थी।’

घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की तेजी के साथ 74.15 रुपये पर खुला। इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.94 फीसद बढ़कर 71.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया। अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:29 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 255 रुपये यानी 0.54 फीसद टूटकर 46982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीँ दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 229 रुपये यानी 0.48 फीसद टूटकर 47178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:29 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 93 रुपये यानी 0.15 फीसद बढ़कर 62816 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *