बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 74.37 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1827 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। बुधवार को सोने का भाव चढ़ गया, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। आज रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोना 137 रुपये की तेजी के साथ 47,311 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 160 रुपये की गिरावट के साथ 63,482 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 63,642 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 74.37 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कोमेक्स में सोने की हाजिर कीमत बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मजबूत डॉलर के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी आई।’