बुधवार शाम 4 जून 2021 वायदा के सोने का भाव 262 रुपये की गिरावट के साथ 48045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं 5 अगस्त 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 48528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के हाजिर भाव (Gold Price Today) में 97 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भी भाव में कमी दर्ज हुई। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में सोना 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत (Silver Price Today) में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज हुई। चांदी में 1,417 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से चांदी टूटकर 71,815 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी का भाव 73,232 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो बुधवार को सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Price) गिरावट के साथ 1,867 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव भी 27.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘सोने की कीमतें मिश्रित वैश्विक रुख के चलते एक रेंज में बंधी हुई ट्रेड कर रही है।’
सोने का घरेलू वायदा भाव,
एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 4 जून, 2021 वायदा के सोने का भाव 0.54 फीसद या 262 रुपये की गिरावट के साथ 48,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 0.60 फीसद या 295 रुपये की गिरावट के साथ 48,528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का घरेलू वायदा भाव
एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार शाम 5 जुलाई, 2021 वायदा की चांदी का भाव 2.11 फीसद या 1546 रुपये की गिरावट के साथ 71650 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।