सोने की हाजिर कीमतों में आई तेजी, चांदी भी उछली, जानिए भाव

सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी में 580 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से चांदी का भाव 67429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 310 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई। इस बढ़त से सोने का भाव 46,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में मजबूती और रुपये में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भाव में यह बढ़त दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 46,270 रुपये 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी में 580 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से चांदी का भाव 67,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में चांदी 66,849 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट के साथ 74.33 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोमवार को सोने का वैश्विक भाव बढ़त के साथ 1,777 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी मामूली बढ़त के साथ 26.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

घरेलू वायदा बाजार में सोना

एमसीएक्स एक्सचेंज पर चार जून, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार शाम 0.65 फीसद या 305 रुपये की बढ़त के साथ 47,042 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार शाम 0.64 फीसद या 299 रुपये की बढ़त के साथ 47,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

घरेलू वायदा बाजार में चांदी

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार शाम पांच जुलाई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 1.21 फीसद या 824 रुपये की बढ़त के साथ 69,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *