पुलिस अधिकारी महाद अब्दुलले ने बताया कि वाहनों में नागरिकों से भरे इलाके में विस्फोट हुआ और कम से कम 10 लोग मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब ने ली है। महास हजारों लड़ाकों के अल-कायदा से जुड़े समूह अल-शबाब के खिलाफ चल रहे।
मोगादिशू, एपी। सोमालिया में बुधवार को तड़के दो आत्मघाती कार बम बिस्फोटों में 10 लोग मारें गए। आतंकवादियों ने यह हमला सैन्य भवन पर किया था। यह हमला हिरण क्षेत्र के महास जिले में तड़के की नमाज के बाद हुआ। वहां के एक स्थानीय निवासी उस्मान अब्दुल्लाही ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, कि यहां बम धमाके हुए, जिसकी बेहद तेज आवाज पूरे शहर में सुनाई दी।
महास अल-शबाब के खिलाफ चल रही सरकार की कड़ी कार्रवाई के केंद्र में है। गौरतलब है कि हजारों लड़ाकों वाला अल-शबाब, अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और पिछले कई वर्षों से सोमालिया के मध्य एवं दक्षिणी हिस्सों पर काबिज है। स्थानीय हथियार बंद समूहों के साथ मिलकर सोमालिया की सेना ने हाल ही में महास के लिए बेहद महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग खोला है। यह लंबे समय से आंतकवादियों के चंगुल में था।