स्कूल का जर्जर पिलर व गेट गिरने से छात्र की दबकर मौत, संडीला-चकलवंशी मार्ग जाम कर किया हंगामा

उन्नाव में स्कूल का जर्जर पिलर व गेट गिरने से छात्र की दबकर माैत हो गई। इस पर आक्रोशित स्वजन ने प्रबंधक व पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर संडीला-चकलवंशी मार्ग पर जाम कर हंगामा किया है।

 

उन्नाव, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ] स्कूल का जर्जर पिलर व गेट गिरने से छात्र की दबकर हुई माैत के मामले में पुलिस ने प्रबंधक व उसकी पत्नी ( स्कूल की प्रधानाचार्य ) पर लापरवाही से छात्र की माैत में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की ही थी कि शुक्रवार को अंतिम संस्कार से पहले स्वजन ने संडीला-चकलवंशी मार्ग पर जाम कर दिया।

गिरफ्तारी व मुआवजा समेत अन्य मांगे पूरी करने की बात कह हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर लगभग एक घंटे बाद जाम खुलवाया।

 

औरास क्षेत्र के आदमपुर फैजुल्लानगर गांव के पास संचालित प्राइवेट स्कूल विद्याराजे एकेडमी के छात्र रुद्र उर्फ नैतिक की जर्जर पिलर व मेन गिरने गिरने से दबकर मौत हो गई थी। शुक्रवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।

स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीणों के साथ निकले। घर से कुछ दूरी पर इनायतपुर के प्रेमनगर तिराहा पर अचानक स्वजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। दिवंगत छात्र नैतिक के पिता ध्रुव व मां शिल्पा वर्मा ने स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार व उसकी पत्नी प्रधानाचार्य शशिप्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेजने, मुआवजा दिलाए जाने व स्कूल की मान्यता रद कर उसमें ताला डलवाने की मांग की।

एसओ औरास ने स्वजन को बताया कि प्रबंधक व उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर प्रबंधक को हिरासत में लिया गया है। तब जाकर स्वजन शांत हुए और सड़क से हट गए। एक घंटे जाम से आवागनम बाधित रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छात्र के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *