स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की समलैंगिक रिश्ते पर आधारित फिल्म का फ्रेमलाइन फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर,

शीर कुर्मा दो मुस्लिम महिलाओं की प्रेम की कहानी है जो कि कनाडा में रहती हैंl स्वरा भास्कर पाकिस्तानी-कनाडियन की भूमिका निभा रही हैl वहीं दिव्या दत्ता भारतीय मूल की हैंl यह एक प्यारी लव स्टोरी है जो कई विषयों को छूती हैl

 

नई दिल्ली, फिल्म शीर कुर्मा में शबाना आजमी, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया हैl यह फिल्म फ्रेमलाइन फेस्टिवल में पहुंच गई हैl यह सैन फ्रांसिस्को की एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी की एक महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल हैl इस फिल्म का यही पर वर्ल्ड प्रीमियर भी होगाl शीर कुर्मा को पूरे विश्व से अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैl

इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक भी काफी उत्सुक हैl उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,  ‘शीर कुर्मा का वर्ल्ड प्रीमियर सैन फ्रांसिस्को के प्रेस्टीजियस बाफ्टा के फ्रेमलाइन फेस्टिवल में होगाl इस फिल्म को इससे बड़ा अवसर नहीं मिल सकता थाl सभी का आभारी हूंl’ शीर कुर्मा दो मुस्लिम महिलाओं की प्रेम की कहानी है जो कि कनाडा में रहती हैंl स्वरा भास्कर पाकिस्तानी-कनाडियन की भूमिका निभा रही हैl वहीं दिव्या दत्ता भारतीय मूल की हैंl यह एक प्यारी लव स्टोरी है, जो कई विषयों को छूती हैl इस फिल्म के भारत में रिलीज होने की प्रतीक्षा की जा रही हैl फिल्म के सभी कलाकार टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैंl

दिव्या दत्ता फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl उनकी भूमिकायें काफी पसंद की जाती हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि काफी वायरल भी होती है। वहीं फिल्म में शबाना आजमी और स्वरा भास्कर की भी अहम भूमिका हैl शबाना आजमी अक्सर सामाजिक विषयों पर आधारित फिल्म में नजर आती हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी बातों को लेकर चर्चा और विवादों में रहती हैl वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होती हैl स्वरा भास्कर ने कई फिल्मों में काम किया हैl वह बहुत कम फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *