भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि वह फैंस का दिल न तोड़ें और उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। इस बीच भारतीय महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने सीएसके के कप्तान की सराहना की।
नई दिल्ली, स्पोट्स डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि वह फैंस का दिल न तोड़ें और उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी को आईपीएल में खेलना जारी रखना चाहिए, क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी उनका समर्थन किया।
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, “एमएस धोनी ने समय रोक दिया है। वह अभी भी वही पुराने धोनी दिखते हैं। वह अभी भी बड़े शॉट्स लगा रहे हैं। विकेटों के बीच तेज भाग रहे हैं। एमएसडी हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएं। आपको खेलना जारी रखना चाहिए।”
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर सीएसकेइस बीच भारतीय महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने सीएसके के कप्तान की सराहना की। मिताली ने कहा, “जब कोई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम छोर पर पहुंचता है तो बहुत सारे शोर होते हैं। धोनी ने सीएसके को अब तक प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष दो पर बनाए रखा है। उनकी कप्तानी, उनके द्वारा बनाई गई ऑन-फील्ड रणनीतियों ने सीएसके को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है।”
चेपॉक में होगा कोलकाता से मुकाबलागौरतलब हो कि धोनी ने सीजन में अब तक 204.25 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 12 मैचों में 96 रन बनाए हैं। सीएसके रविवार को चेपॉक में कोलकाता के साथ भिड़ेगी। अगर सीएसके जीतती है तो वह आईपीएल इतिहास में 12वीं बार अंतिम-चार में जगह बनाएंगी।