हमीरपुर के बाद जालौन पहुंचे सीएम, जान गंवाने वालों के परिवार को दी सहायता राशि,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इटावा-औरैया में हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं। साेमवार काे सीएम ने बाढ़ जनहानि पर चार लाख रुपये मुआवजा और आवास देने का ऐलान भी किया। बताया जा रहा है कि हमीरपुर में एक घंटे रुककर मुख्यमंत्री बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे।

 

कानपुर,  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनाें बाढ़ प्रभावित जिलों का सिलसिलेवार ढंग से निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार दोपहर चार बजे के लगभग सीएम हमीरपुर पहुंचे। इसी के साथ उनके उरई के दौरे में विलंब की सूचना भी प्राप्त हो रही है। हमीरपुर और उरई में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुबह से अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी इटावा और औरैया में हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं। साेमवार काे सीएम ने बाढ़ जनहानि पर चार लाख रुपये मुआवजा और आवास देने का ऐलान भी किया। बताया जा रहा है कि हमीरपुर में एक घंटे रुककर मुख्यमंत्री बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद पीडि़तों से बातचीत कर उन्हें राहत सामग्री का वितरण करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उनके साथ वित्त एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद, सदर क्षेत्र से विधायक युवराज सिंह व राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी मौजूद रहेंगीं। सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजी प्रेमप्रकाश, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश ङ्क्षसह, डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी कमलेश दीक्षित ने व्यवस्थाओं को लेकर दोपहर 12 बजे जायजा लिया। उन्होंने राहत शिविर के अलावा राठ मार्ग में ठहरे बाढ़ पीडि़तों से हालचाल लिए।

कुछेछा डिग्री कालेज में युद्ध स्तर पर हुआ काम: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सोमवार सुबह से ही कुछेछा डिग्री कालेज में सफाई व टेंट लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी रहा। जगह-जगह उगी झाडिय़ां हटाई गईं। वहीं बारिश से हुए कीचड़ में डस्ट डाल उसे बराबर कराया गया। इसके अलावा कलेक्ट्रेट से कुछेछा डिग्री कालेज तक सड़क किनारे सफाई कराई गई। 

जालौन में पीड़ितों को सीएम ने दी सहायता: जालौन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न वितरण किया। इसके अलावा दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले दो लोगों के स्वजन को सहायता राशि वितरित की। इसके बाद मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के  लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *