हरदोई में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार देवरानी और जेठानी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हरदोई । कासिमपुर क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक के पीछे टक्कर मार दी। हादसे में देवरानी-जेठानी की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र के रामपुर खंजडी के सोनू उर्फ सुनील अपनी मां फूलमती और चाची सरोजनी और चचेरी बहन अनुष्का के साथ बाइक से सहिजना जा रहे थे। कासिमपुर क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पलट गई और फूलमती की घटनास्थल पर मौत हो गई व अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया, जहां फूलमती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में सरोजनी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक घंटे तक सीएचसी के बाहर तड़पती रही घायल महिला : घायल सोनू ने बताया कि हादसे में घायल चाची को सीएचसी ले जाया गया, जहां पर एक घंटे तक उपचार नहीं हुआ। बहुत निवेदन करने पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार बना हादसे का कारण : राहगीरों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था और आगे जा रही बाइक को देखने के बाद चालक ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सका। अगर चालक ट्रैक्टर को नियंत्रित कर लेता तो हादसा नहीं होता और देवरानी-जेठानी की मौत नहीं होती।