सांडी क्षेत्र में शुक्रवार रात घर से बारात देखने गए छात्र का शव नाले में पड़ा मिला। उसके ऊपर बोरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
हरदोई, सांडी क्षेत्र में शुक्रवार रात घर से बारात देखने गए छात्र का शव नाले में पड़ा मिला। उसके ऊपर बोरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मोहल्ला सैयदवाड़ा के पक्के बाग का सत्यम कक्षा छह का छात्र था। पिता ज्वाला प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात मुंशीगंज के रहने वाले मुकेश सैनी की बेटी की बारात थी जो सत मठिया मंदिर में थी।
सत्यम घर से बारात देखने के लिए गया था। देर रात जब सत्यम घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह मंदिर के निकट नाले में बोरे के नीचे छात्र का शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी पर सनसनी फैल गई और पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवारवालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। छात्र के शरीर पर सिर, चेहरे और गले पर चोटों के निशान हैं, जिससे परिवार के लोग हत्या कर नाले में शव फेंकने की बात कह रहे हैं। उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
पिता की नहीं कोई दुश्मनी : ज्वाला प्रसाद ने बताया की कि किसी से भी दुश्मनी नहीं है और ना ही कभी किसी से लड़ाई हुई अब पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर छात्र की हत्या क्यों और किसने की है।
ननिहाल में रहकर करता था पढ़ाई : सत्यम का गौसगंज के बलियापुर में ननिहाल है पिता ने बताया कि एक माह पूर्व सत्यम की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद वह लोग सत्यम को घर ले आए थे जिसके बाद से सत्यम घर पर ही रह रहा था।