हसनगंज कोतवाली क्षेत्र से दबंगों ने जबरन युवती को उठाया।

15-20 दिनों से प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ मुन्नी खेड़ा गांव में रह रही थी। प्रेमी राम जी के भाई का कहना है युवती नहीं रहना चाहती तो ना रहे लेकिन युवती के परिजनों को उठा कर ले जाने की जरूरत क्या थी। युवती को किसी प्रकार की छति पहुंची तो उसके जिम्मेदार युवती के परिजन व साथ में उठकर ले जाने वाले लोग होंगे।

आवाज –ए– लखनऊ ~  संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव) – हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा गांव में रह रही युवती को दबंगों ने घर से निकाल जबरन उठाकर चार पहिया वाहन में डालकर हुए फरार जो की अचलगंज थाना उन्नाव के रहने वाले हैं।
मुन्नी खेड़ा निवासी धर्मपाल चंचल ने बताया कि मैं एक कथा वाचक हूं मेरा भाई कलाकार हैं जो की भागवत कथा वाचन कार्य करता हूं। कार्यक्रम के दौरान ऐंटा-बंथर उन्नाव गए थे जहां मेरे भाई रामजी से अचलगंज उन्नाव निवासी युवती का प्रेम-प्रसंग हो गया जो की युवती रामजी के साथ रहने को तैयार थी लेकिन परिजन इस पर मंजूर नहीं थे कई बार युवती अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के पास आ गई थी । जिस पर दिनांक 29 नवम्बर 2023 को थाना अचलगंज पुलिस ने मामले को जानकारी करके युवती को राम जी के साथ भेज दिया था।
लेकिन परिजनों को यह है प्रेम-प्रसंग न गवार गुजरा बीते बुधवार को चार पहिया गाड़ी से युवती को जबरन गाड़ी में डालकर भाग निकले जिसमें अमूल , विपिन , पिता रामकिशन , ड्राइवर समेत अन्य दर्जनों लोग युवती के लिए बनवाए गए जेवर अपने साथ लेकर भाग निकले लेकिन तीन महिलाएं किसी प्रकार छूट गई जिस पर डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस महिलाओं को लाई हसनगंज थाने लड़के पक्ष के भी दो लोगों को बिठाया मुन्नीलाल ने कहा यदि लड़की नहीं रहना चाहती तो ना रहे लेकिन उनके परिजनों को मंजूर नहीं है तो ले जाते इस प्रकार घर में घुसकर लड़की को उठा ले जाना लोगों के विरोध करने पर मार-पीट पर आमद हो जाना कहां का न्याय है न्याय की गुहार लगाते हुए हसनगंज कोतवाली को दिया लिखित शिकायती पत्र जिस पर हसनगंज कोतवाली प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी से जानकारी करने पर बताया मामला संज्ञान में आया है दूसरे पक्ष के लोगों को हसनगंज कोतवाली बुलाया है मामले की जानकारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *