शांतिपूर्ण ढंग से ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करे कुर्बानी बंद स्थानों पर करें कुर्बानी के बाद मलवे को गढ्ढा खोदकर दफन कर दे कावड़ यात्रा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उन्नाव ; कोतवाली हसनगंज थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी – राजकुमार शुक्ला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी मोहान-रविशंकर मिश्र , नायब तहसीलदार – धीरेश सिंह, की अध्यक्षता में आगामी ईदुलअज़हा व कावड़ यात्रा पर्व को मद्देनजर रखते हुवे पीस कमेटी मीटिंग आहुत की गयी ।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुवे क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला ने कहा की शांतिपूर्ण ढंग से ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करे कुर्बानी बंद स्थानों पर करें कुर्बानी के बाद मलवे को गढ्ढा खोदकर दफन कर दे कावड़ यात्रा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर मोहान चेयरमैन हयात रसूल , ठाकुर लिटिल सिंह, एडवोकेट अलोक कुमार, एडवोकेट अमित पांडे, संजय सिंह प्रधान, कौशल रावत, सूरज रावत, आदि लोग मौके पर रहे मौजूद ।