जूनियर शिक्षक संघ का 1 मार्च से 5 मार्च तक विरोध प्रदर्शन जारी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक शासनादेश दिनांक 27 फरवरी को जारी हुआ था जिसमें बताया गया था । शिक्षक प्रति-दिन टैबलेट पर एम.डी.एम. पंजिका व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करें ऐसा न करने वाले शिक्षकों पर होने वाली विभागीय कार्रवाई के वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – विकासखण्ड हसनगंज के जूनियर शिक्षक संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रकिया का स्थगित करने के लिए शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध 1 मार्च से 5 मार्च तक करेंगे विरोध प्रदर्शन।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार शिक्षकों एवं बच्चों को ऑनलाइन उपस्थिति व अन्य जानकारी करना चाहती है बताते चलें कुछ समय पूर्व में हसनगंज बी.आर.सी. कार्यालय पर सरकार ने टैबलेट वितरण कर शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए अग्रसर किया था । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की डिजिटाइजेशन का शिक्षक कर रहे विरोध। प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालयों के शिक्षकगणों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर सलेमपुर , नेवलगंज , बीबीपुर , मटरिया , गजफ्फरनगर , हसनपुर सहित अन्य विकासखण्ड हसनगंज के शिक्षकों ने डिजिटाइजेशन प्रकिया का किया विरोध।
शासनादेश – उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक शासनादेश दिनांक 27 फरवरी को जारी हुआ था जिसमें बताया गया था । शिक्षक प्रति-दिन टैबलेट पर एम.डी.एम. पंजिका व छात्रों की उपस्थिति दर्ज करें ऐसा न करने वाले शिक्षकों पर होने वाली विभागीय कार्रवाई के वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।