स्वामी प्रसाद ने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं हिंदू धर्म केवल धोखा है। स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा है। केपी मौर्य ने स्वामी प्रसाद का नाम लिए बिना सपा पर निशाना साधा है।
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद हिंदू धर्म पर बयान देकर एक बार फिर बवाल खड़ा कर दिया है। स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा है। केपी मौर्य ने स्वामी प्रसाद का नाम लिए बिना सपा पर निशाना साधा है।
‘ज़हरीले बयान ही सपा को बनायेंगे समाप्त वादी पार्टी’
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स (ट्वीट) किया, ”सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर, इनके नेताओं के ज़हरीले बयान ही सपा को बनायेंगे समाप्त वादी पार्टी! सभी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के #सबका साथ सबका विकास रूपी महामंत्र से होगा!”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है, ”ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।” उन्होंने कहा कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है…।’