हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से आइपीएल 2022 से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे, इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना खत्म

IPL 2022 अजिंक्य रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो इसकी वजह से आइपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं यानी अब वो अपनी टीम के लिए बचे हुए अगले एस लीग मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आइपीएल 2022 में प्लेआफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है तो दूसरी तरफ अब इस टीम के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए। रहाणे को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो इसकी वजह से आइपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं यानी अब वो अपनी टीम के लिए बचे हुए अगले एकमात्र लीग मैचों में नहीं खेल पाएंगे। केकेआर ने आइपीएल में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 6 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 6 मैचों में जीत दर्ज करते हुए ये टीम 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

आइपीएल 2022 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां उसे टेस्ट सीरीज के साथ-साथ वनडे व टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेना है। अब माना जा रहा है कि इस इंजरी की वजह से रहाणे इंग्लैंड दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। वैसे रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ आइपीएल से पहले घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनित नहीं किया गया था। रहाणे को आइपीएल में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ग्रेड-3 हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी।

अजिंक्य रहाणे के लिए आइपीएल 2022 ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और उन्हें अब तक खेले गए 13 मैचों में से 7 मैचों में खेलने का मौका मिला। वो कोलकाता के लिए ओपनर की जिम्मेदारी निभा रहे थे और 7 मैचों में सिर्फ 19 की औसत से उन्होंने 133 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने एक अर्धशतक तक नहीं लगाया था और उनका बेस्ट स्कोर 44 रन रहा था साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 103.91 का था। वहीं रहाणे ने आइपीएल में अब तक 158 मैचों में 4074 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *