पहली ही नजर में नम्रता शिरोडकर पर दिल हाल बैठे थे अभिनेता, ऐसी है दोनों की लवस्टोरी,

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था। महेश बाबू ने बाल कलाकार के रूप में महज छह साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता।

 

 नई दिल्ली, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अभिनेताओं में शुमार महेश बाबू आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेश बाबू साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर, हैंडसम और लोगों के पसंदीदा अभिनेता हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल साउथ इंडियन इंडस्ट्री में बल्कि हिंदी सिनेमा में भी बहुत तगड़ी है। जबकि महेश ने अब तक बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है। हालांकि महेश बाबू का बॉलीवुड से एक खास रिश्ता है। या यूं भी कह सकते हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड के दामाद हैं।

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था। महेश बाबू ने बाल कलाकार के रूप में महज छह साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता। महेश बाबू ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर के साथ शादी की है। जिसकी वजह से उनका बॉलीवुड से गहरा नाता है। नम्रता और महेश बाबू की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है।

दरअसल महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की पहली मुलाकात साल 1999 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। महेश बाबू पहली ही नजर में नम्रता शिरोडकर को अपना दिल दे बैठे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और देखते ही देखते नम्रता भी जाने कब महेश बाबू को अपना दिल दे बैठीं पता ही नहीं चला। हालांकि इन दोनों के अफेयर के बारे में केवल इनके कुछ करीबी दोस्तों को ही पता था। यहां तक कि फिल्म के सेट पर भी किसी को इनकी लवस्टोरी के बारे में पता नहीं चल पाया।

दोनों ने करीब चार साल तक एक दूसरे को डेट किया। जिसके बाद परिवार की रजामंदी से दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि महेश बाबू नम्रता के बारे में अपने परिवार को बताने से डर रहे थे। क्योंकि नम्रता महेश बाबू से उम्र में करीब चार साल बड़ी थीं। ऐसे में अभिनेता को लगा कि उनके माता- पिता इस शादी के लिए कभी राजी नहीं होंगे। लेकिन उन्होंने हिम्मत करके अपनी बहन को नम्रता और अपने रिश्ते के बारे में बताया। जिसके बाद उनकी बहन ने ही माता पिता से बात की। हालांकि उनके माता- पिता इस रिश्ते के लिए आसानी से मान गए थे।

जिसके बाद परिवार की रजामंदी से 10 फरवरी 2005 को नम्रता और महेश बाबू शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों में अभिनय करना छोड़ दिया और अपने परिवार की देखभाल में लग गईं। महेश और नम्रता के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों की जोड़ी आज भी खूब पसंद की जाती है। नम्रता सोशल मीडिया पर पति और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *