मनरेगा योजना से हुए कार्यो में ब्यापक धांधली,बिना काम भुगतान का मामला उजागर,

परियोजना का सिसप्ले बोर्ड ही बना और नही उक्त परियोजना पर कार्य ही हुए और प्रत्येक दिन बीस लेबरों का मस्टरोल भर कर 28560 रुपए के  भुगतान की प्रक्रिया सुरु कर दी गई,
प्रस्तावित परियोजना पर बिना कार्य किए ही यम बी कर किया गया यम आई एस
रियोजना स्थल पर बिना सिसप्ले बोर्ड लगाए ही कार्य प्रदर्शित।
कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर बगहा में मनरेगा योजना से हो रहे कार्यो में घोर अनियमितता उजागर हुई है जीसमे प्रस्तावित परियोजना पर बिना कार्य के ही टीए द्वरा एक सप्ताह का यम बी कर मस्टरोल भर कर भुगतान की प्रक्रिया सुरु कर का आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामपंचयत रामपुर बगहा टोला करमहा में दिनांक29 जुलाई 21 को रामपुर बगहा खड़ंजा से नैनुमल के भठ्ठा तक चकबन्द कार्य पर मस्टरोल जारी हुआ लेकिन न तो परियोजना का सिसप्ले बोर्ड ही बना और नही उक्त परियोजना पर कार्य ही हुए और प्रत्येक दिन बीस लेबरों का मस्टरोल भर कर 28560 रुपए के  भुगतान की प्रक्रिया सुरु कर दी गई, जब बिना कार्य के ही भुगतान की जानकारी अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अभिषेख सिंह को हुई तो ब्लॉक टीए के साथ परियोजना स्थल पर पहुच गए उस समय मौके न तो नवनिर्वाचित अनुसूचित ग्राम प्रधान मंतीरा देवी ही थी और नही टीए सत्यपाल सिंह ही उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान ,सचिव व टीए की गैरमौजूदगी में साहब क्या जांच किए वही जानते है।जब जांच के बारे में ए पी ओ नमरेगा से जानकारी चाही गई तो हीलाहवाली करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट बना कर कार्यवाही की जाएगी।नवागत खण्ड विकास अधिकारी विवेका नन्द मिश्र ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है।स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *