साईं बाबा की ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाएगी वेब सीरीज़ सबका साईं, जानें- कब होगी रिलीज़,

इस बायोपिक सीरीज़ में साईं बाबा के गोद लिये गये नवजात से लेकर किशोरवय में संघर्ष और फिर शिरडी के साईं बाबा बनने तक के सफ़र को दिखाया जाएगा। साईं बाबा के जीवन के दौरान घटीं कुछ प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं को भी साथ-साथ पिरोया गया है।

 

नई दिल्ली । साईं बाबा ने जिस तरह का जीवन जीया और इसके ज़रिेए जो संदेश दिया, उसने एक बहुत बड़े वर्ग को प्रभावित किया। हालांकि, अपनी सोच और चमत्कारों की वजह से उन्हें काफ़ी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। साईं बाबा के जीवन को टीवी धारावाहिकों और फ़िल्मों के माध्यम से कई बार दिखाया जा चुका है और अब सबका साईं वेब सीरीज़ के ज़रिए उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं पर रोशनी डाली जाएगी। यह वेब सीरीज़ एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होगी, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया।

इस बायोपिक सीरीज़ में साईं बाबा के गोद लिये गये नवजात से लेकर, किशोरवय में संघर्ष और फिर शिरडी के साईं बाबा बनने तक के सफ़र को दिखाया जाएगा। सीरीज़ की ख़ासियत यह है कि साईं बाबा के जीवन के दौरान घटीं कुछ प्रमुख समसामयिक सामाजिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक घटनाओं को भी साथ-साथ पिरोया गया है, जिनमें ब्रिटिश हुकूमत के सात प्लेग महामारी फैलने की घटना शामिल है।

अजीत भैरवकर निर्देशित सीरीज़ के 10 एपिसोड्स हैं। सबका साईं के बारे में बात करते हुए अजीत ने कहा कि इस सीरीज़ में हमने साईं बाबा को एक भगवान से ज़्यादा इंसान के तौर पर दिखाने की कोशिश की है। लिहाज़ा वो भी जीवन में कई चुनौतियां का सामना करते हुए नज़र आएंगे। उनकी प्रगतिशील विचारधारा, मानवता के लिे उनका दयाभाव और कुछ अनसुनी कहानियां इस सीरीज़ के कथ्य में शामिल हैं। साईं बाबा के अनुयायियों में सभी धर्मों के लोग बड़ी तादाद में शामिल हैं। सीरीज़ में इस पहलू को भी समझने की कोशिश की गयी है।

सीरीज़ में साईं बाबा का किरदार राज अर्जुन निभा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों ने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म शेरशाह में एक अहम किरदार में देखा था। राज अर्जुन ने कहा कि ऐसा पूज्यनीय किरदार निभाकर मैं ख़ुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। अब तक मैंने जितने किरदार निभाये हैं, उनमें यह सबसे अलग है। उनकी सीख आज के दौर में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।

सीरीज़ में गल्की जोशी, मोहम्मद समद, आकाश सिन्हा, मनोज कोल्हटकर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी। सबका साईं हिंदी और मराठी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी 26 अगस्त से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *