तीन साल पहले एक तीन साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या करके शव को कूड़े के ढेर में डालकर जला दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की पुष्टी हुई थी।
मुरादाबाद : तीन साल पहले एक तीन साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या करके शव को कूड़े के ढेर में डालकर जला दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की पुष्टी हुई थी। उस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। तीन साल बाद डीएनए रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में बच्ची की शिनाख्त होने के साथ ही दो आरोपितों को जघन्य हत्याकांड में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पांच सितंबर 2019 को एक बच्ची के गायब होने का मुकदमा सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया गया था। बच्ची के स्वजनों ने आरोप लगाया था,कि उनकी बेटी का जन्माष्टमी के जुलूस से रवीन्द्र निवासी फकीरपुरा थाना सिविल लाइंस ने अपहरण किया है। इस मुकदमें के दर्ज होने के बाद छह सितंबर 2018 को कपूर कंपनी पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे एक तीन साल की बच्ची का अधजला शव लावारिश हालत में मिला था।
पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय शव अधिक जलने के कारण बच्ची के माता-पिता भी बच्ची की शिनाख्त नहीं कर पाए थे। जिसके बाद पुलिस ने लावारिश हालत में मिले शव के साथ ही गुमशुदगी दर्ज कराने वाले माता-पिता के सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजे थे। करीब 15 दिन पूर्व विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से डीएनए सैंपल के मिलान होने की रिपोर्ट आई थी।
इस रिपोर्ट के अनुसार लावारिश हालत में मिला बच्ची के माता-पिता वही थे,जिनके द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए इस मामले के आरोपित रवीन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म को कुबूल कर लिया। आरोपित ने बताया कि पांच सितंबर 2018 को उसने अपने साथी मिंटू निवासी गांव बसैडा थाना धामपुर जनपद बिजनौर के साथ जमकर शराब पी थी।
इसके बाद वह उन्होंने जन्माष्टमी के जुलूस में घूम रही बच्ची को टाफी दिलाने के बाद बहाने दुकान में लेकर गए थे। इसके बाद उसे अपने साथ उठाकर कपूर कंपनी पुल के पास रेलवे पटरी किनारे झांड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपितों ने बच्ची का मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कूड़े के ढेर में डालकर शव जलाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार को जेल भेजने की कार्रवाई की।