लीड्स टेस्ट के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम, बारिश करेगी परेशान या होगा पूरे दिन का खेल,

भारत की टीम इस वक्त टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और लीड्स टेस्ट मैच में बढ़े हुए उत्साह के साथ जीतने के लिए उतरेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने कुछ बदलाव किए हैं और कुछ शानदार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर पहले मैच में बारिश नहीं होती तो टीम इंडिया अब तक 2-0 से आगे होती। नाटिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के मुहाने पर थी, लेकिन आखिरी दिन इतनी बारिश हुई कि एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रा घोषित किया गया। पहले टेस्ट मैच में बारिश ने खेल का पूरा मजा खराब कर दिया था। लार्ड्स टेस्ट मैच में भी बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ था तो क्या लीड्स टेस्ट मैच में बारिश खेल में बाधा डालेगी या नहीं आइए जानते हैं। भारत व इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेलिंग्टन में बुधवार से शुरू होगा।

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यानी बुधवार को कैसा मौसम रहेगा इसके बारे में यूनाइटेड किंगडम के मौसम विभाग ने जानकारी दी। यूनाइटेड किंगडम मौसम कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हेडिंग्ले में दिन के अधिकांश समय बादल छाए रहेंगे लेकिन यह मैच के दौरान बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि लार्ड्स में बारिश के कारण दूसरे टेस्ट की शुरुआत में काफी देरी हुई थी, जबकि पिछले दिन मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया था कि वहां बारिश नहीं होनी थी। वैसे लार्ड्स टेस्ट मैच में इसके बाद फिर किसी भी दिन बारिश ने परेशान नहीं किया और भारत को 151 रन से जीत मिली थी।

भारत की टीम इस वक्त टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और लीड्स टेस्ट मैच में टीम बढ़े हुए उत्साह के साथ जीतने के लिए उतरेगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने कुछ बदलाव किए हैं और कुछ शानदार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो वहीं भारत को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है जो शानदार फार्म में चल रहे हैं। पिछले दो टेस्ट मैचों में वो दो शतक जड़ चुके हैं तो वहीं सिमित प्रारूप के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मलान के टीम में आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी मजबूत लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *