विराट कोहली के विकेट के बारे में ओली ने कहा कि उनका विकेट लेना काफी अच्छा रहा। उन्होंने मेरे ओवर में पहले दो चौके लगाए थे और फिर मैंने उन्हें आउट किया। उनके खिलाफ हमारी योजना काफी सिंपल थी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेजबान टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली राबिन्सन ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए। पहली पारी में भी ओली ने दो विकेट लिए थे और उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया। ओली ने दूसरी पारी में विराट कोहली का विकेट लेकर बड़ी सफलता अर्जित की और प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड लेते समय इस बात का खुलासा किया कि, कोहली का विकेट लेने के लिए उनकी क्या योजना थी।
ओली राबिन्सन ने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड के लिए अपनी पहली जीत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाना एक सपना है। मुझे यहां पहले गेंदबाजी करने में मजा आया और यहां की परिस्थितियों का उपयोग करना अच्छा रहा और इसलिए मैं यहां पांच विकेट लेकर खुश हूं। जिमी के साथ गेंदबाजी करना और उनसे सीखना सम्मान की बात है। इसने केवल मेरे खेल में सुधार किया है। मैं सीखता रहता हूं और जितना हो सके अच्छा बनने की कोशिश करता हूं।
विराट कोहली के विकेट के बारे में ओली ने कहा कि, उनका विकेट लेना काफी अच्छा रहा। उन्होंने मेरे ओवर में पहले दो चौके लगाए थे, और फिर मैंने उन्हें आउट किया। उनके खिलाफ हमारी योजना काफी सिंपल थी। गेंद को सिर्फ चौथे और पांचवें स्टंप पर रखना था और हमें यकीन था कि वो उसे निक करने की कोशिश करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। विराट ने ओली की गेंद पर स्लिप में अपना कैच कप्तान जो रूट को थमा दिया था जब वो 55 रन पर खेल रहे थे। दूसरी पारी में राबिन्सन ने पुजारा, रोहित शर्मा, कोहली, रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा का विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर ही तोड़ दी थी। भारत को इस मैच में पारी और 76 रन से हार मिली थी।