अगर आपको हीरे-जवाहरात पहनने (Physical Gold) का शौक नहीं है तो क्या उससे कमाई तो कर सकते ही हैं। हम यहां बात कर रहे हैं Digital Gold की जो बाजार रेट से कम पर भी मिलता है और उसके रखरखाव का कोई खर्च भी नहीं है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपको हीरे-जवाहरात पहनने (Physical Gold) का शौक नहीं है तो क्या, उससे कमाई तो कर सकते ही हैं। हम यहां बात कर रहे हैं Digital Gold की, जो बाजार रेट से कम पर भी मिलता है और उसके रखरखाव का कोई खर्च भी नहीं है। उलटे आपको मालामाल कर सकता है। जानकारों की मानें तो Digital Gold में निवेश सुनार की दुकान से जवाहरात खरीदने से ज्यादा बेहतर है। इसमें आपको कोई मेकिंग चार्ज भी नहीं देना है। ऑनलाइन खरीदिए और मुनाफा कमाइए।
30 अगस्त को लॉन्च होगी सीरीज
ऐसी ही Sovereign gold bond (SGB) की एक और सीरीज बाजार में लॉन्च हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि सरकारी स्वर्ण बांड (Sovereign gold bond (SGB)) की अगली किस्त के लिये कीमत 4,732 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है। यह बॉंड आवेदन के लिये 30 अगस्त से 5 दिन के लिये खुलेगा। Sovereign gold bond (SGB) 2021-22-सीरीज- छह अभिदान के लिये 30 अगस्त से तीन सितंबर, 2021 तक खुलेगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्वर्ण बांड का मूल्य 4,732 रुपये प्रति ग्राम है।
निवेशकों को 50 रुपये की छूट देने का फैसला
सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ‘ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। आरबीआई के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,682 रुपये प्रति ग्राम होगा।
6 किस्तों में आई योजना
इससे पहले, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच 6 किस्तों में सरकारी स्वर्ण बांड जारी करने की घोषणा की थी। आरबीआई, भारत सरकार की तरफ से बांड जारी करता है।
यहां से कर सकते हैं खरीदारी
बांड की बिक्री बैंकों (छोटे वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा बीएसई के माध्यम से की जाती है।
5वीं किस्त निवेश के लिए 9 अगस्त को खुली
बता दें कि Sovereign gold bond की 5वीं किस्त निवेश के लिए 9 अगस्त को खुली थी। इसमें बाजार से सस्ता सोना बिका था। 10 ग्राम सोने की एक यूनिट 4,790 रुपये रखी गई थी। एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है।