आज से विभिन्‍न जोन में 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें इस हफ्ते की छुट्टियों की पूरी लिस्ट,

आज यानी कि 9 सितंबर के दिन हरितालिका तीज के मौके पर गंगटोक के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा इस हफ्ते अलग अलग दिन देश के अलग अलग जोन के बैंकों में कुल चार दिनों तक कामकाज बंद रहेगा।

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा दौर में हम बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से ही करते हैं, पर भी बैंक से संबंधित कुछ काम मसलन KYC कराना और अन्य कामों के लिए हमें बैंक का रुख करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अगर हमें बेहद ही जरूरी काम से बैंक जाना पड़ जाता है तो हमें छुट्टियों की लिस्ट देख कर ही बैंक के लिए निकलना चाहिए इससे हम होने वाली परेशानियों से बचे रहते हैं। इस हफ्ते देश के अलग अलग जोन के अलग अलग बैंकों में कुल चार दिन छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां बैंकों में होने वाली हर रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियों के साथ पड़ रहीं हैं। आइये जानते हैं इस हफ्ते में किस किस दिन और किस जोन में बैंक बंद रहेंगे।

इस दिन होगी छुट्टी

इस हफ्ते 9 सितंबर यानी कि गुरुवार के दिन हरितालिका तीज के मौके पर गंगटोक के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा अगले दिन यानी 10 सितंबर शुक्रवार को चार मौकों पर बैंकों में काम नहीं होगा। गणेश चतुर्थी, समवात्सश्री(चतुर्थी पक्ष), विनायंकर चतुर्थी और वरासिद्धि विनायक व्रत के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरू,भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी जोन के बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही पणजी जोन के बैंकों में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यानी 11 सितंबर के दिन भी कामकाज बंद रहेगा।

इस हफ्ते में पहला बैंकिंग हॉलिडे 8 सितंबर के दिन था। 8 सितंबर यानी बुधवार के दिन श्रीमाता शंकरदेवा तिथि के मौके पर गुवाहाटी जोन के बैंकों में अवकाश था।

इस तारीख को भी रहेगा बैंक बंद

इन छुट्टियों के अलावा इस हफ्ते की 11 तारीख को सितंबर महीने का दूसरा सोमवार है, जिस वजह से 11 सितंबर के दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

यह काम होंगे प्रभावित

बैंकों में कामकाज बंद होने से, पासबुक अपडेट कराना, केवाईसी अपडेट कराना जैसे कामों में देरी हो सकती है। इसके अलावा, बैंकों में छुट्टी से चेक क्लियरेंस में भी देरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *