देश में एक दिन में घटे कोरोना के तीन हजार सक्रिय मामले, केरल में हुईं 177 मौतें, जानें- अन्य आंकड़े

केरल में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार शाम को बताया कि राज्य में आज 25010 नए मामले सामने आए और 177 मौतें हुईं हैं।

 

नई दिल्ली,  कोरोना संक्रमण में मामूली सुधार नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में तीन हजार की कमी दर्ज की गई है। 35 हजार के करीब नए मामले पाए गए हैं और 260 मौतें हुई हैं, जिसमें केरल में 177 और महाराष्ट्र में 55 मौतें शामिल हैं। केरल में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार शाम को बताया कि राज्य में आज 25,010 नए मामले सामने आए और 177 मौतें हुईं हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,37,643 है। सकारात्मकता दर 16.53 फीसद है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 967 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 921 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों के अंदर 10 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 3,90,646 पर आ गई है जो कुल मामलों का 1.18 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर में भी लगातार सुधार होने लगा है। दैनिक संक्रमण दर दो फीसद से नीचे आ गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर भी तीन फीसद के नीचे बनी हुई है।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

24 घंटे में नए मामले 34,973

कुल सक्रिय मामले 3,90,646

24 घंटे में टीकाकरण 67.37 लाख

कुल टीकाकरण 72.37 करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 37,973

कुल मामले 3,31,74,954

सक्रिय मामले 3,90,646

मौतें (24 घंटे में) 260

कुल मौतें 4,42,009

ठीक होने की दर 97.49 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.96 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.31 फीसद

जांचें (गुरुवार) 17,87,611

कुल जांचें 53,86,04,854

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *