विराट कोहली का T20 टीम की कप्तानी छोड़ने के पीछे BCCI का हाथ है या नहीं, सामने आई सच्चाई

विराट कोहली ने ये फैसला पूरी तरह से अपने काम के बोझ के आधार पर लिया है। भारतीय कप्तान कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि पिछले काफी वक्त से वो अपनी बेस्ट फार्म में नहीं हैं।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार सफलता हासिल की है और आंकड़े भी इस बात के गवाह है, लेकिन वो देश के लिए कोई आइसीसी खिताब अब तक तो नहीं जीत पाए हैं। गुरुवार को उन्होंने घोषणा कर दी कि, वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि ये अफवाह काफी समय से चल रही थी कि, विराट कोहली को टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, लेकिन इसमें बीसीसीआइ का कितना हाथ है ये बात सामने आई है।

टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली का टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला पूरी तरह से उनका अपना है और बीसीसीआइ का इसमें कोई हाथ नहीं है। 32 साल के विराट कोहली ने भी अपने पोस्ट में साफ किया है कि, ज्यादा जिम्मेदारी होने की वजह से उन्होंने ये फैसला किया है। इससे उनके कार्यभार में थोड़ी कमी आएगी जिसके बाद उन्हें थोड़ी सी राहत मिलेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने ये फैसला पूरी तरह से अपने काम के बोझ के आधार पर लिया है। भारतीय कप्तान कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि पिछले काफी वक्त से वो अपनी बेस्ट फार्म में नहीं हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन की तरफ से उन पर इस तरह का फैसला लेने का कोई दवाब नहीं था। विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है…मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्पेस देने की जरूरत है। मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ने वाले बल्लेबाज के तौर पर मैं टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *