भारी बारिश ने खोली लखनऊ प्रशासन की पोल,

योगी आदित्य नाथ का पूरा मंत्रीमण्डल,चाहे वह बिजली मंत्री हों,नगर विकास मंत्री हों या स्वास्थ्य मंत्री,सभी लोग सत्ता सुख लेते रहे और उ०प्र० के मुख्यमन्त्री समस्याओं से अकेले लड़ते रहे !
लखनऊ ;  लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की पोल लखनऊ में हुई भारी बारिश ने प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी ! प्रशासनिक अधिकारियों ने उ०प्र० की राजधानी लखनऊ को पूअर सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ! मै कई बार लिख चुका हूँ कि उ०प्र० के मुख्यमन्त्री की प्रशासनिक अधिकारियों पर पकड़ न के बराबर है! मुख्यमंत्री के निर्देशों / आदेशों को प्रशासनिक अधिकारी हवा में उड़ाते रहे हैं !
अगर उ०प्र० की जनता को याद हो जब योगी आदित्य नाथ ने 19 मार्च 2017 को उ०प्र० के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली थी उसी समय घोषणा की थी कि 15 दिनो में उ०प्र० की सड़कें गढ्ढामुक्त होंगी लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस घोषणा को हवा में उड़ा दिया ! योगी आदित्य नाथ का पूरा मंत्रीमण्डल,चाहे वह बिजली मंत्री हों,नगर विकास मंत्री हों या स्वास्थ्य मंत्री,सभी लोग सत्ता सुख लेते रहे और उ०प्र० के मुख्यमन्त्री समस्याओं से अकेले लड़ते रहे ! कहने को तो उ०प्र० में दो-दो उपमुख्यमंत्री है पर सभी सत्ता सुख में मशगूल रहे उ०प्र० की चिन्ता न के बराबर रही कभी किसी मंत्री ने औचक निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई,अब जब विधानसभा चुनाव निकट आ गये हैं तो सभी मंत्रियों को जन समस्याएँ याद आ रही हैं ! विधानसभा चुनाव में जनता 5 वर्षों का हिसाब माँगेगी कोई उत्तर है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *