अध्यक्षा माननीया निर्मला सीतारमन जी का अभिनंदन स्वागत करते हुए इसके लिए प्रार्थना की जायेगी | इसे लेकर माननीया को मेल किया गया |
लखनऊ ; राजधानी में पहली बार जी एस टी कौंसिल की बैठक को लेकर गोमतीनगर लखनऊ पर उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्याममुर्ति गुप्ता, संरक्षक नरेश जैन, वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी, दीपक सिंहल, मुद्दसर जी, प्रवीण खंडेलवाल सहित संयुक्त रूप से बताया कि एक आम आदमी की जरूरत रोटी कपडा और मकान होती है और मकान के सपनों में सीमेंट एक जरूरी वस्तु है बल्कि माननीय प्रधानमंत्री जी का सबको घर देना और सबका साथ सबका विकास का संकल्प भी है |
पाप वस्तुओं के साथ अधिकतम टैक्स दर अठ्ठाइस प्रतिशत से सीमेन्ट के अलावा बहुत सी वस्तुओं को बाहर कर दिया गया है और सीमेन्ट के लिए भी जी, एस, टी, कर के प्रणेता एवं लागूकर्ता असीम व्यक्तित्व के धनी स्व. अरूण जेटली जी ने स्वयं कई बार आश्वासन दिया लेकिन आज भी यह पाप वस्तुओं के साथ अठ्ठाइस प्रतिशत टैक्स दर में शामिल है | टैक्स दर कम हो जाने से सीमेन्ट के रेट घटने से आम आदमी को आशियाना बनाने में राहत मिलेगी |
सरकार के निर्णय अनुसार एक व्यापार एक टैक्स दर होने के अनुरूप भी अन्य समकक्ष भवन निर्माण सामग्री बालू ,मौरंग ,गिट्टी ईट की दरें पांच प्रतिशत और स्टील अठारह प्रतिशत में है अत: इस आधार पर भी कम से कम स्टील के साथ अठारह प्रतिशत में होना न्यायसम्मत और जनहितार्थ कदम होगा और इसके लिए संघ की ओर से भारत सरकार की वित्त मंत्री एवं जी एस टी कौंसिल की अध्यक्षा माननीया निर्मला सीतारमन जी का अभिनंदन स्वागत करते हुए इसके लिए प्रार्थना की जायेगी | इसे लेकर माननीया को मेल किया गया | बैठक में नरेश जैन, अनिल जैन, कमल अग्रवाल, विजय साहू, के एम गिरी, महेन्द्र गोयल, नित्यानंद जी, बाबादीन वर्मा, अमित जी आदि शामिल रहे|