मध्य प्रदेश: जबलपुर के दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, उज्ज्वला योजना 2.0 का करेंगे शुभारंभ,

अमित शाह गोंडवाना के शासक अमर बलिदानी राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ ही वे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ भी करेंगे।

 

जबलपुर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह जबलपुर में आठ घंटे रहेंगे। इसके साथ ही वे गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। अमित शाह यहां संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ ही वे उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।

गृहमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री के साथ अन्य कई मंत्री होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय गृहमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस तथा श्रम, रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

गृह मंत्री का पूरा कार्यक्रम

शाह सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान से जबलपुर पहुंचेंगे। डुमना विमानतल से वे सीधे मालगोदाम चौक पहुंचेंगे, जहां जनजातीय नायक अमर बलिदानी राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों का पुण्य स्मरण कर गैरिसन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उज्जवला 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक परिसर गोलबाजार में आयोजित संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जाएंगे। शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान से वे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *