वाहबिज अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार वाहबिज ने एक मीडिया हाउस के ऊपर गुस्सा जताया है। वाहबिज ने मीडिया हाउस के ऊपर उनकी वजन बढ़ने (Weight Gain) की गलत खबर पर गुस्सा जाहिर किया है।
नई दिल्ली, टेलीविजन अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी इन दिनों टेलीविजन से दूर हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वाहबिज अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार वाहबिज ने एक मीडिया हाउस के ऊपर गुस्सा जताया है। वाहबिज ने मीडिया हाउस के ऊपर उनकी वजन बढ़ने (Weight Gain) की गलत खबर पर गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल वाहबिज दोराबजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में वाहबिज के मुनिष्का खटवानी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने की तस्वीर है। पहली तस्वीर में वाहबिज का वजन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ दिख रहा है। तो वहीं दूसरे फोटो में वाहबिज नॉर्मल स्लिम लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए वाहबिज ने दोनों फोटो में अंतर बताते हुए यूट्यूब चैनल वाले फोटो को एडिटेड बताया है।
इस फोटो के साथ वाहबिज ने कैप्शन में लिखा, ‘अंतर पहचानिए!!! यही वजह है कि मीडिया का एक तबका हमारी नजरों में अपनी रिस्पेक्ट खो रहा है। बीती रात मैं एक बर्थडे पार्टी में थी और एक मीडिया पोर्टल ने मेरी बाइट के साथ ये किया। ऊपर वाली फोटो साफ- साफ एडिटेड दिख रही है जो केवल अपने व्यूज बढ़ाने के लिए है। कितना शर्म करने वाला काम है। इस झूठ को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती। किसी को डीफेम और बॉडी शेम करना वो भी केवल व्यूज बढ़ाने के लिए टॉलरेट नहीं किया जाएगा। मैं सभी आर्टिस्ट्स से निवेदन करना चाहती हूं कि इस तरह के जर्नलिज्म को हमें रोकना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठाना होगी। बस अब बहुत हुआ।’
वाहबिज के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्त और साथी कलाकारों ने उनका समर्थन किया। सभी लोगों ने वाहबिज की इस पोस्ट पर अपनी आवाज बुलंद की और वाहबिज को हिम्मत दी। वहीं वाहबिज के कई फैंन्स ने भी उनका समर्थन किया है। जिसके बाद एक अन्य पोस्ट शेयर करते हुए वाहबिज ने सभी समर्थन करने वालों का धन्यवाद कहा है।