लखनऊ में पीएम आगमन से पहले से 32 सड़कें होंगी चकाचक, नगर विकास मंत्री ने दिए निर्देश,

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर तैयारियां चालू हो गईं हैं तीन अक्टूबर तक 32 सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने स्थानीय निकाय निदेशालय में बैठक की।

 

लखनऊ,  पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर तैयारियां चालू हो गईं हैं। तीन अक्टूबर तक 32 सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने स्थानीय निकाय निदेशालय में बैठक की। बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के अलावा जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भी शामिल हुए।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार 15 नवंबर तक शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए। इसके अलावा प्रधानमंत्री के पांच अक्टूबर को लखनऊ आगमन को देखते हुए 32 प्रमुख मार्गों की मरम्मत तीन अक्टूबर तक करा दी जाए।

ये सड़कें होंगी ठीक

  • अमौसी एयरपोर्ट स्टेट गेस्ट हाउस से वीआईपी गेस्ट हाउस तक मार्ग और शहीद पथ तक
  • वीआईपी. गेस्ट हाउस से कानपुर रोड कानपुर रोड से कमता तक शहीदपथ
  • हुसडिय़ा से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, शहीदपथ सॢवस लेन
  • लोहिया पथ से डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल चौराहा एवं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा
  • अयोध्या रोड से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए मंत्री आवास तक
  • अयोध्या मार्ग एवं हाईकोर्ट सॢवस लेन
  • इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने से ऑडिट भवन होते हुए लोहिया अस्पताल के सामने के मार्ग तक रोड
  • सीआरपीएफ कार्यालय एवं लोहिया संस्थान के मध्य मार्ग,
  • शहीद पथ सॢवस लेन अहिमामऊ से अर्जुनगंज
  • लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग शहीद पथ से राजभवन तक
  • पॉलीटेक्निक से विक्रमादित्य चौराहा, लोहियापथ
  • वीआईपी चौराहा से हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग
  • हजरतगंज से टीले वाले मस्जिद
  • टीले वाली मस्जिद से इमामबाड़ा
  • समतामूलक चौक से ताज होटल
  • 1090 चौराहे से अम्बेडकर चौराहा
  • अम्बेडकर चौराहा से लोहिया पथ चौराहा
  • आम्बेडकर चौराहा से सीएमएस चौराहा होते हुए मनोज पाण्डेय चौराहा एवं मिठाई वाला चौराहा
  • सीएमएस चौराहा से दयाल पैराडाइज एवं ग्वारी होते हुए हुसडिय़ा चौराहा
  • हुसडिय़ा चौराहा से शहीद पथ सॢवस लेन
  • दयाल पैराडाइज से शंकर चौराहा होते हुए मनोज पाण्डेय चौराहा
  • आर्यन चौराहा से विधानसभा गेट नंबर 8 होते हुए बापू भवन चौराहा
  • बापू भवन चौराहा से स्मार्ट सिटी आफिस होते हुए कैसरबाग चौराहा, बीएन. मार्ग
  • कैसरबाग चौराहे से अमीरुद्दौला लाइब्रेरी एवं लाल बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक, बारादरी मार्ग
  • डीएम आवास से तुलसी होते हुए परिवर्तन चौक
  • परिवर्तन चौक
  • परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु होते हुए बंधा रोड से डालीगंज पुल
  • समतामूलक चौक से बैकुंठ धाम फ्लाईओवर होते हुए नेशनल पी.जी. कालेज तिराहा
  • राणा प्रताप मार्ग
  • चिरैयाताल मार्ग- नेशनल पी.जी. तिराहा से एसबीआइ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *