डेल स्टेन ने आइपीएल में सीएसके के साथ धौनी का भविष्य कैसा होगा इसके बारे में भी बात की। जैंटलमैन गेम (क्रिकेट) के इतिहास में से एक महान खिलाड़ी धौनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आइपीएल 2021 में धौनी की बल्लेबाजी फार्म को लेकर अपनी राय रखी। एम एस धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्लेआफ में जगह बना ली है और इस सीजन में इस टीम की बेहतरीन वापसी के पीछे माही का बड़ा हाथ रहा है। हालांकि बतौर बल्लेबाज इस सीजन में अब तक वो टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। इस लीग में बतौर बल्लेबाज धौनी के लिए पिछला सीजन भी काफी खराब रहा था और इस सीजन में भी वो कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले डेल स्टेन ने आइपीएल में सीएसके के साथ धौनी का भविष्य कैसा होगा इसके बारे में भी बात की। जैंटलमैन गेम (क्रिकेट) के इतिहास में से एक महान खिलाड़ी धौनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से धौनी सिर्फ आइपीएल में खेल रहे हैं और सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले सीजन में धौनी ने साफ कर दिया था कि वो आइपीएल 2021 में खेलेंगे और अपनी इस लीग से रिटायरमेंट की बात को खारिज कर दिया था।
डेल स्टेन से ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने मौजूदा फार्म के आधार पर अगले साल आइपीएल में खुद को रिटेन करेंगे या नहीं। स्टेन ने कहा कि वो चेन्नई के बॉस हैं और जब आप चेन्नई के बारे में सोचते हैं, तो आप एमएस धौनी के बारे में सोचते हैं। और क्या आपको पता है? उनके पास कुछ गेम बचे हैं और वे पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं। लेकिन हमने धोनी को कुछ करते नहीं देखा। अगर वह फाइनल में विजयी रन बनाते हैं, तो ये पक्की बात है कि वो अगले साल आइपीएल में चेन्नई से लिए खेलते हुए नजर आएंगे।