केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से वर्ष 2021 के बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले सालों के अंक के आधार पर जारी कर दिए हैं। इसके बाद अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा व कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित की गई।
मेरठ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से वर्ष 2021 के बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले सालों के अंक के आधार पर जारी कर दिए हैं। इसके बाद अंक सुधार के लिए बोर्ड परीक्षा व कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित की गई। कंपार्टमेंट परीक्षा में अंकों की जांच के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और छात्रों को अंक सुधार के लिए आवेदन करने का मौका बुधवार छह अक्टूबर तक का ही है। कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले जो भी छात्र वेरीफिकेशन आफ माक्र्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सीबीएसई की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेरीफिकेशन आफ माक्र्स के लिए पांच सौ रुपये प्रति विषय शुल्क देने होंगे। आवेदन बुधवार रात 12 बजे तक कर सकते हैं।
फोटोकापी के लिए 13 से आवेदन
कंपार्टमेंट परीक्षार्थी माक्र्स वेरीफिकेशन के बाद यदि उत्तर पुस्तिका की फोटोकापी भी लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी सीबीएसई की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन ही करना होगा। इस बाबत आनलाइन आवेदन बुधवार 13 अक्टूबर से गुरुवार 14 अक्टूबर रात 12 बजे तक होंगे। फोटोकापी के लिए छात्रों को प्रति उत्तर पुस्तिका सात सौ रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।
पुनर्मूल्यांकन का आवेदन 19 से
अपने रिजल्ट से असंतुष्ट जो भी छात्र उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं उनके लिए भी आनलाइन का अवसर मिलेगा। रि-इवैलुएशन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार 18 अक्टूबर को शुरू होगी जो मंगलवार 19 अक्टूबर को रात 12 बजे तक चलेगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया अवकाश के दिन भी जारी रहेंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न सौ रुपये शुल्क जमा कराने होंगे।