उत्तर सरकार ने गुरुवार को 12 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। छह जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया है। कन्नौज आगरा सिद्धार्थनगर संभल संतकबीर नगर व गोंडा जिले में नए बीएसए तैनात किए गए हैं।
लखनऊ, उत्तर सरकार ने गुरुवार को 12 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। छह जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया है। कन्नौज, आगरा, सिद्धार्थनगर, संभल, संतकबीर नगर व गोंडा जिले में नए बीएसए तैनात किए गए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं को भी इधर से उधर भेजा गया है। निलंबित चल रहे उन्नाव के पूर्व बीएसए बीके शर्मा कुछ दिन पहले ही बहाल हुए थे, उन्हें डायट कानपुर देहात में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है।
विशेष सचिव आरवी सिंह ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख में कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। निर्देश है कि वे नए तैनाती स्थान पर किसी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।
- ये शिक्षा अधिकारी स्थानांतरित
- 1. विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ संगीता सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज।
- 2. हमीरपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार को इसी पद पर आगरा।
- 3. सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण लखनऊ देवेंद्र कुमार पांडेय को बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर।
- 4. वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी दीपिका चतुर्वेदी को बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल।
- 5. वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय कुमार सिंह का बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल के पद पर स्थानांतरण निरस्त।
- 6. वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात दिनेश कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीर नगर।
- 7. शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय निशातगंज लखनऊ से संबद्ध वीरपाल सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस।
- 8. शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय निशातगंज लखनऊ से संबद्ध अमित कुमार सिंह को सहायक उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ।
- 9. शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय निशातगंज लखनऊ से संबद्ध बीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात।
- 10. बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर राजेंद्र सिंह को उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।
- 11. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज राकेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर।
- 12. वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली जय प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा।