बेसुध आदमी को कंधे पर उठाकर ले जाती महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ

वीडियो में महिला पुलिस इंस्पेक्टर को उस व्यक्ति को अपने कंधों पर ले जाते हुए और एक आटो में पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस निस्वार्थ कार्य के लिए हर तरफ से प्रशंसा की जा रही है।

 

चेन्नई । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में महिला पुलिसकर्मी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके में एक कब्रिस्तान में बेसुध पड़े एक शख्स को भारी बारिश के बीच बचाने वाली पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया कि चेन्नई में महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी को कंधों पर उठाकर रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।

 

वीडियो में महिला पुलिस इंस्पेक्टर को उस व्यक्ति को अपने कंधों पर ले जाते हुए और एक आटो में पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस निस्वार्थ कार्य के लिए हर तरफ से प्रशंसा की जा रही है।

चैन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने कहा कि राजेश्वरी जो इंस्पेक्टर हैं वो हमेशा ही ऐसे काम करती हैं। आज उन्होंने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी जिसे तुरंती मेडिकल सहायता की जरुरत थी। उसे राजेश्वरी ने अपने कंधों पर उठाकर उसकी सहायता की और उसे अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया।

वहीं, रिपोर्टों में कहा गया है कि 28 वर्षीय व्यक्ति एक कब्रिस्तान में बेहोश पाया गया क्योंकि गुरुवार को तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिससे चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। पुलिस ने कहा कि एग्मोर और पेरंबूर जैसी जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं।

 

तमिलनाडु के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव कुमार जयंत ने कहा कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में शनिवार से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक दबाव गुरुवार शाम को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार करेगा, जिससे चेन्नई और उसके उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *