बक्तौरीपुरवा निवासी फूल सिंह ने बताया कि उनके बेटे आशीष यादव उर्फ बाबू का एक साल पहले न्यू श्याम नगर पुरानी बस्ती निवासी अंशुल यादव से विवाद हुआ था। इसके बाद रंजिश के चलते दस नवंबर को अंशुल ने रात में बम चलाए।
कानपुर, नौबस्ता में पुराने विवाद के चलते बाइक सवारों ने युवक के घर के बाहर देर रात ताबड़तोड़ तीन बार बम चलाए। बमबाजी से इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो बाइक सवार वहां से भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित का आरोप है कि तहरीर और सीसीटीवी की फुटेज देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
बक्तौरीपुरवा निवासी फूल सिंह ने बताया कि उनके बेटे आशीष यादव उर्फ बाबू का एक साल पहले न्यू श्याम नगर पुरानी बस्ती निवासी अंशुल यादव से विवाद हुआ था। जिसे लेकर वह बेटे से खुन्नस रखता है। आरोप है कि इसी के चलते बीते दस नवंबर को अंशुल अपने साथी के साथ बाइक से देर रात करीब 3:30 बजे उनके दरवाजे पर आया और दीवार पर ताबड़तोड़ तीन बम चलाए। धमाकों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो आरोपित बाइक लेकर मौके से भाग निकले। बमबाजी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हमलावरों की करतूत मोहल्ले के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उसने 11 नवंबर को उस्मानपुर चौकी पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज देकर रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। वहीं नौबस्ता थाने के एसएसआइ जमाल अहमद ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।