सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर शाम को हुए सड़क हादसों में एक विवाहिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गढ़िया की सीमा शर्मा की तबीयत खराब थी।
हरदोई, सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर शाम को हुए सड़क हादसों में एक विवाहिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाहाबाद के गढ़िया की सीमा शर्मा की तबीयत खराब थी। पति रामू ने बताया कि सोमवार को बाइक से हरदोई सीमा की दवा लेने के लिए आए थे।
शाम को दवा लेकर वापस घर जा रहे थे। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर देहात क्षेत्र में सीमा की शॉल बाइक के पहिए में फंस गई और बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें सीमा घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। देहात क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर पूराबहादुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शहर क्षेत्र के कन्हईपुरवा के शोभित की मौत हो गई और उसके मामा विश्वनाथ व साथी आकाश घायल हो गया।
परिवार के लोगों ने बताया कि शोभित एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी। कछौना क्षेत्र के गांव मल्लहपुर के अखिलेश प्लंबर थे। परिवार के लोगों ने बताया कि हरदोई-लखनऊ मार्ग पर नैरा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने अखिलेश की बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। अखिलेश के परिवार में पत्नी सुशीला देवी और चार बच्चे हैं।