लखनऊ के पीजीआइ थाना क्षेत्र में आए दिन टप्पेबाजी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बुधवार सुबह टप्पेबाज ने तेलीबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति के कार से तेल टपकने का झांसा देकर तीन लाख रुपये के नोटों से भरा बैग लेकर हुए फरार हो गए।
लखनऊ, लखनऊ के पीजीआइ थाना क्षेत्र में आए दिन टप्पेबाजी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी बदमाशों को पकड़ना तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पा रही है। एक बार फिर बुधवार सुबह टप्पेबाज ने तेलीबाग क्षेत्र में एक व्यक्ति के कार से तेल टपकने का झांसा देकर उनका ध्यान भटकाया और फिर तीन लाख रुपये के नोटों से भरा बैग लेकर हुए फरार हो गए। सूचना के दो घंटे बाद भी चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे।
घटना बुधवार सुबह 10:30 बजे की है। वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले सिद्धार्थ राज चोपड़ा मेडिकल से जुड़ा कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से जैसे ही शनि मंदिर चौराहे के पास पहुंचे, तभी दो युवकों ने कहा कि आपकी कार के आगे बोनट्स से आयल टपक रहा है। कुछ देर समझ नहीं पाया। समय तेलीबाग चौराहे पर जाम लगा था। वहां पर गाड़ी रुक गई। फिर दो और युवक आए और कहा कि आप देख नहीं रहे हैं, इतना आयल टपक रहा। मैंने तुरंत गाड़ी को किनारे लगाया और बोनट खोलकर देखा। फिर अपने कार्यालय फोन किया कि मेरी गाड़ी खराब हो गई है। दूसरी लेकर आओ। इसी बीच उन लोगों ने कार का दरवाजा खोल कर मेरा बैग लेकर चलते बने। बैग में तीन लाख रुपये नकद और लैपटॉप सहित कई जरूरी कागजात रखे थे।
पीड़ित के कहने पर भी घटनास्थल नहीं पहुंचे चौकी इंचार्जः घटना के दो घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। करीब ढाई घंटे बाद एक सिपाही भेज दिया जो कि मौका मुआयना कर चला गया। सिपाही ने पीड़ित से कहा कि साबह वीआइवी ड्यूटी पर हैं।
24 घंटे के बीच दो घटनाएंः पीजीआइ थाना क्षेत्र के साउथ सिटी चौकी के अंतर्गत मंगलवार दिन में लुटेरों ने बैंक से निकल रहे एक व्यक्ति से नोटों भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवई नहीं की है। अब 24 घंटे में ही टप्पेबाजों ने झांसा देकर तीन लाख रुपये से भरा बैग ले भागे। इसी तरह बीते एक दिसंबर को टप्पेबाजों ने अपनी भाभी का इलाज कराने पीजीआइ पहुंची एक महिला शशि प्रभा मिश्रा को झांसा देकर चार लाख रुपये और नकदी सहित उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने पीजीआइ पुलिस को सीसीटीवी में कैद बदमाशों की फोटो भी दी, लेकिन पुलिस अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब पीड़ित ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है।