दूसरे टेस्ट मैच पर मेजबान टीम की मजबूत पकड़, 282 रन की मिली बढ़त

एडिलेड में एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में कंगारू टीम मेहमान टीम पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है और खेल के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने 282 रन की बढ़त बना ली है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट डेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 236 रन पर आल आउट हो गई और मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 237 रन की अहम बढ़त मिली। पहली पारी में इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन तक कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं और अब इस टीम की कुल बढ़त 282 रन की हो गई है। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस हैरिस 21 रन और माइकल नेशेर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, वार्नर हुए आउट

दूसरी पारी में कंगारू टीम ने अपना पहले विकेट डेविड वार्नर के रूप में गंवा दिया और वो 13 रन बनाकर रन आउट हो गए।

इंग्लैंड की पहली पारी, कप्तान जो रूट व डेविड मलान के अर्धशतक

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज पहली पारी में फेल रहे और हसीब हमीद 6 रन जबकि रोरी बर्न्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया, लेकिन वो स्टार्क की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गए। कप्तान जो रूट ने भी 62 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी इस पारी को और आगे तक नहीं ले जा सके। उन्हें कैमरन ग्रीन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा दिया। बेन स्टोक्स भी 34 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। क्रिस वोक्स ने 24 रन का योगदान दिया, लेकिन लियोन ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया। पहली पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने चार, नाथन लियोन ने तीन, कैमरन ग्रीन ने दो जबकि मिचेल निशेर ने एक सफलता हासिल की। दूसरी पारी में मेहमान टीम 236 रन पर आलआउट हो गई थी।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी, लाबूशाने का शानदार शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में आस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट पर 473 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। कंगारू टीम को इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर, लाबुशाने व कप्तान स्टीव स्मिथ की बड़ी भूमिका रही। वार्नर ने 95 रन जबकि लाबूशाने ने डे-नाइट टेस्ट मैच में अपना तीसरा शतक लगाते हुए 103 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान स्मिथ भी शतक से चूक गए और उन्होंने 93 रन की पारी खेली। इसके बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी 51 रन का अहम योगदान दिया जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क व निशेर ने भी नाबाद 39 व 35 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने तीन जबकि एडंरसन ने दो विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *