रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान, कोहली का निभाएंगे साथ

India tour of South Africa 2021-22 टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया गया।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब भारतीय टेस्ट टीम का एलान किया गया था तब अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। इस दौरे पर जाने से ठीक पहले रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए और वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का उप-कप्तान केएल राहुल को बनाया गया। वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं और केएल राहुल उनका साथ निभाते नजर आएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी।

बीसीसीआइ ने ट्वीट करते इस बात की जानकारी दी कि रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल अब टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार के साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से नहीं होंगे। बीसीसीआइ ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि रोहित शर्मा इंजरी के बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी गई है। गुजरात के प्रियांक ने अब तक 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.52 की औसत से 7000 रन बनाए हैं और उन्होंने इस दौरान 24 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल व अक्षर पटेल को भी इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा उसके बाद तीन जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 से खेला जाएगा। वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19, 21 और 23 जनवरी को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *