गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर निगम की इंटरलाकिंग चुराकर ले जाने का मामला पकड़ा गया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने खुद चोरी पकड़ी। ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर नगर निगम पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया है।
गोरखपुर, गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदिरा नगर में नगर निगम की इंटरलाकिंग चुराकर ले जाने का मामला पकड़ा गया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने खुद चोरी पकड़ी। ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर नगर निगम पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया है।
नगर आयुक्त ने ऐसे पकड़ी चोरी
नगर आयुक्त पैडलेगंज से रुस्तमपुर की ओर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने जा रहे थे। इंदिरा नगर में छह लेन की सड़क का काम चल रहा है। अचानक नगर आयुक्त की नजर एक ट्रैक्टर पर पड़ी। ट्रैक्टर पर नगर निगम कार्य हेतु लिखा देख नगर आयुक्त अपनी गाड़ी रुकवा दी। वह ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो ट्राली पर इंटरलाकिंग ईंट रखी मिली। नगर आयुक्त ने इंटरलाकिंग ईंट के बारे में पूछा तो कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हुआ। नगर आयुक्त ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि इंटरलाकिंग ईंट गांव में भेजी जा रही है। इस बीच एक व्यक्ति ने बताया कि वह इंटरलाकिंग अपने गांव भेज रहे थे। नगर आयुक्त ने तत्काल प्रवर्तन बल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद को मौके पर बुलाया।
जनप्रतिनिधि ने शुरू कर दी पैरवी
इंटरलाकिंग ईंट चुराने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच एक जनप्रतिनिधि ने ईंट छोडऩे की पैरवी शुरू कर दी।
अपनी संपत्ति सुरक्षित करें अभियंता
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि छह लेन की सड़क के निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग ने नगर निगम को कोई सूचना नहीं दी। इसके बाद भी नगर निगम के सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर में जिन स्थानों पर कार्य हो रहे हैं वहां नगर निगम की संपत्ति की जानकारी करें और इसे सुरक्षित करें। कहा कि इंदिरा नगर में इंटरलाकिंग ईंट सुरक्षित न करने पर संबंधित अवर अभियंता को नोटिस जारी किया जाएगा।